हर तीसरा टेस्ट देने वाला निकल रहा कोरोना संक्रमित…
ग्वालियर में बुधवार को मिले 1213 नए संक्रमित
बुधवार को ग्वालियर में कुल संक्रमित का आंकड़ा 31 हजार पार हो गया है। अब शहर बेहद ही खतरनाक हालात में पहुंच चुका है। सैंपल देने पहुंच रहे लोगों में हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित निकल रहा है। बुधवार को भी 1213 नए संक्रमित ग्वालियर में मिले हैं। साथ ही 31 संक्रमित की मौत हुई है। इनमें से 23 ग्वालियर के हैं। लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि कलेक्टर ग्वालियर ने कोरोना कर्फ्यू को 30 अप्रैल रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रतिबंध में छूट वही है जो अभी मिल रही हैं। सिर्फ गली मोहल्ले की किराना दुकान जरूर सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खोलने की नई छूट दी गई है।
साथ ही शादियों के लिए वही 50 सदस्य और पहले SDM को सूचना देने की शर्त लागू है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा खतरनाक होती जा रही है। अप्रैल 2021 तो आम लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। अप्रैल महीने ने पिछले सभी महीनों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। लगातार कोविड पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश के महानगरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में स्थिति बहुत खराब होती जा रही है। ग्वालियर में कोविड संक्रमित के आंकड़े हर दिन के साथ नए रिकॉर्ड बना रहे है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू है।
जिला प्रशासन और पुलिस सड़कों पर समझाइश के साथ-साथ सख्ती भी बरत रही है। इसके बाद भी कारोना संक्रमित कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को 3700 सैंपल में से 1213 नए संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा 31088 हो गया है। पहली बार आंकड़ा 31 हजार पार हो गया है। बुधवार को 3700 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 1213 नए संक्रमित निकले हैं। इसके बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा 31088 हो गया है। बुधवार के लिए 3816 सैंपल भेजे गए हैं। बुधवार तक कुल एक्टिव केस बढ़कर 8155 हो गए हैं।
साथ ही एक सैकड़ा से ज्यादा स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। अभी तक कुल सैंपलिंग 4 लाख के पार हो गई है। संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को 31 लोगों की मौत हुई है। जिनमें 23 जिले के हैं। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 437 पर पहुंच गया है। राहत की बात यह रही है कि बुधवार को 714 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। बुधवार को 31 लोगों की मौत हुई है। जिनका अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में कोविड गाइडलाइन के आधार पर किया गया है। इतनी संख्या में मौत के बाद शव जलाने के लिए 3-3 घंटे की वेटिंग मिल रही थी।
बुधवार को जिनकी मौत हुई है उनके नाम 42 वर्षीय सोनाली पत्नी राजेश निवासी चंदन नगर, 80 वर्षीय एलडी शर्मा पुत्र तुलसीराम निवासी ग्वालियर, 60 वर्षीय राजेन्द्र जितेन्द्र शर्मा निवासी थाटीपुर, 62 वर्षीय आरके श्रीवास्तव, 45 वर्षीय अमर सिंह पुत्र भैयालाल निवासी मुरार, 75 वर्षीय भगवती बाई पत्नी लक्षमण प्रसाद निवासी ग्वालियर, 67 वर्षीय श्रीकृष्णा पोरवाल पत्नी रामलखन, 68 वर्षीय रमेश पुत्र राजेश सिंह चौहान, 64 वर्षीय रामदत्त पुत्र रामभरोसे शर्मा निवासी ग्वालियर, 35 वर्षीय प्रहलाद, 55 वर्षीय मरीमा, 62 वर्षीय रामनाथ पुत्र बद्रीप्रसाद, 48 वर्षीय बृजेश पुत्र राजकुमार जैन निवासी ग्वालियर, 66 वर्षीय वंशराज पुत्र बहादुर, 48 दुर्गाप्रसाद पुत्र खाडक प्रसाद निवासी ग्वालियर की मौत हुई है।
यह सभी हाल ही में संक्रमित आए थे। बुधवार को कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 30 अप्रैल रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है। प्रतिबंध में वही सारी छूट रहेंगी जो अभी तक जारी थीं। सुबह 6 से 9 बजे तक दूध, सब्जी मिलेगी। सब्जी वही 10 प्वाइंट पर मिलेगी। प्रतिबंध में छूट में एक नई छूट यह दी गई है कि अब गली मोहल्लों में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक किराना दुकानें खोली जा सकेंगी। 22 अप्रैल से सहालग है। ऐसे में शादी में जारी प्रतिबंध में कोई छूट नहीं दी गई है। 50 सदस्य ही शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे। साथ ही पहले SDM से परमीशन लेनी होगी।
0 Comments