क्रिकेट के विवाद पर फायरिंग करने वाले बदमाषों को किया गिरफ्तार


थाना बिजौली पुलिस ने ...

क्रिकेट के विवाद पर फायरिंग करने वाले बदमाषों को किया गिरफ्तार



ग्वालियर।  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के निर्देषानुसार ग्वालियर जिले में फरारी एवं ईनामी बदमाषों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक देहात सुरेन्द्र सिंह गौर एंव एसडीओपी वेहट मुनीष राजौरिया द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में फरारी एवं ईनामी बदमाषों की धरपकड हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देष दिये गये।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में 25.12.2019 को थाना प्रभारी बिजौली उनि. एस.एस.परमार को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास का फरारी आरोपी सोनू परिहार एवं अवधेश यादव अपने घर पर मौजूद है। 

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी ने मय थाना बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर बदमाष को धरदबोचा। गिरफ्तार बदमाष सोनू परिहार पुत्र हाकिम सिंह निवासी करगवा एवं अवधेश यादव पुत्र विजय यादव निवासी खेरिया मोदी थाना बिजौली के हत्या का प्रयास के आरोप में फरार थे।

थाना बिजौली क्षेत्र में दोनों पक्षों ने क्रिकेट खेलने के विववद पर से फायरिंग की थी, जिस पर से दोनों पक्षों के विरूद्व थाना बिजौली के अप.क्र. 217/19 धारा 307,294 भादवि के आरोपी सोनू परिहार एवं थाना बिजौली के अप.क्र. 318/10 धारा 307, 294 भादवि 3(1), 3(1), 3(2) एससी/एसटी एक्ट के आरोपी अवधेश यादव के विरूद्ध कायम की गई थी।

सराहनीय भूमिका - उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बिजौली उनि.एस.एस.परमार, सउनि0 लखनसिंह, प्रआर. नरेन्द्र्र, आर. धर्मेन्द्र, अमरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Reactions

Post a Comment

0 Comments