भोपाल मंडल से गुजरने वाली 56 ट्रेनों में मिलने लगेगा नए रेट का खाना...
महंगा हुआ ट्रेन का खानपान; शाकाहारी थाली 50 की जगह 70 की हुई
भोपाल l पश्चिम-मध्य रेलवे सहित सभी जोन का खाना अब महंगा हो गया है। शाकाहारी थाली 50 की जगह 70 रुपए की हो गई है। जबकि अंडा करी सहित 60 रुपए में मिलने वाली स्टेंडर्ड थाली के अब 60 की जगह 80 रुपए लगेंगे।
इसी तरह नॉनवेज थाली चिकन करी सहित 90 की जगह 120 रुपए की हो गई है। रेलवे बोर्ड ने खाने के बढ़े हुए रेट की लिस्ट पश्चिम-मध्य रेलवे सहित सभी जोन को भेज दी है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर कैटरिंग फिलिप वर्गीस की ओर से यह सर्कुलर भेजा गया है।
भोपाल रेल मंडल से गुजरने व हाल्ट लेने वाली पेंट्री-युक्त 56 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में खाने की नई दरें लागू हो जाएंगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि पांच साल बाद खाने-पीने के सामान के रेट्स नए सिरे से रिवाइज्ड किए गए हैं। साथ ही आईआरसीटीसी से कहा गया है कि वह यात्रियों को दिए जाने वाले खाने की शुद्धता का पूरा ध्यान रखे और ओवर चार्जिंग न होने दे।
समोसा 7 की जगह प्रति नग दस रुपए: इतना ही नहीं वेंडरों द्वारा बेचे जाने वाले समोसे, कचौरी, आलूबड़े की दरें भी अब 7 की जगह प्रति नग दस रुपए हो गई हैं। जबकि भजिए अब 15 की जगह 20 रुपए देना होंगे। हालांकि वेंडर समोसे, कचौरी, आलूबड़े, भजिए 100 ग्राम से कम नहीं दे सकेंगे।
छोले भटूरे को स्नैक मील आइटम मानते हुए उसकी दरें 50 रुपए ही रखी गई हैं। यह भी 350 ग्राम ही दिए जाएंगे।
जनता थाली 20 रुपए में: इसके अलावा जनता थाली के रेट्स अब 15 की जगह 20 रुपए हो गए हैं। इसमें छह पूड़ी, आलू की सब्जी, एक मिर्च, अचार आवश्यक रूप से देना होगा।
खाने का आइटम पुरानी कीमत रुपए नई कीमत रुपए
वेज नाश्ता 25 35
नॉनवेज नाश्ता 30 45
स्टैंडर्ड वेज खाना 50 70
स्टैंडर्ड खाना अंडा करी या पनीर 90 120
वेज बिरयानी (350 ग्राम) 50 70
चिकन बिरयानी (350 ग्राम) 70 100
स्नैक मील 35 50
स्रोत: रेलवे बोर्ड का सभी जोन के जीएम को भेजा गया रेट सर्कुलर।
0 Comments