मेडीकल कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक ...

मेडीकल कॉलेज सभागार को व्यवस्थित करने का प्रस्ताव शीघ्र शासन स्तर को भेजा जाए : संभाग आयुक्त



 ग्वालियर l 18 नवम्बर 2019 l गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक संभागीय आयुक्त एम बी ओझा की अध्यक्षता में सोमवार को मेडीकल कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मेडीकल कॉलेज और जयारोग्य चिकित्सालय के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
संभागीय आयुक्त एम बी ओझा की अध्यक्षता में आयोजित की गई कार्यकारिणी समिति की बैठक में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ओपीडी पंजीयन शुल्क 50 रूपए प्रति रोगी निर्धारित किया गया है।

इसके साथ ही हॉस्पिटल द्वारा रेडियोलॉजी विभाग प्रारंभ होने के पश्चात यूएसजी दरें 300 रूपए प्रस्तावित की गईं जिनका अनुमोदान किया गया। डिजिटल एक्स-रे की दर 100 रूपए अनुमोदित की गई। जयारोग्य चिकित्सालय में नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालन हेतु नवीन पद सृजन होने तक आउटसोर्स के माध्यम से दो लाइब्रेरियन रखे जाने की स्वीकृति दी गई।

 कार्यकारिणी समिति की बैठक में डीन मेडीकल कॉलेज एवं अधीक्षक जयारोग्य चिकित्सालय के वाहन पुराने होने पर किराए से वाहन रखने का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही जो वाहन पुराने हो गए हैं उन्हें नियमानुसार नीलामी की कार्रवाई लोक निर्माण विभाग के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डीन मेडीकल कॉलेज के लिए प्रकाशित कराई गई विज्ञप्ति का भी अनुमोदन किया गया।

संभागीय आयुक्त ने बैठक में कहा कि मेडीकल कॉलेज सभागार को व्यवस्थित करने का प्रस्ताव शीघ्र शासन स्तर को भेजा जाए, ताकि स्वीकृति के पश्चात सभागार को व्यवस्थित किया जा सके। अस्पताल में स्थापित किए जाने वाले नए एसी तथा पुराने एसी की मरम्मत के कार्य को भी तत्परता से कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त राजस्व डॉ. भूपेन्द्र गोयल, डीन मेडीकल कॉलेज श्रीमती सरोज कोठारी, अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा, पीएस प्रतिनिधि श्री दिलीप कोठारी, डीएमए प्रतिनिधि डॉ. यशोधरा गौर, प्रो. सदस्य जे एस सिकरवार सहित लोक निर्माण विभाग, ईएण्डएम एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Reactions

Post a Comment

0 Comments