समस्याओं के निदान के लिए...
उपायुक्त ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
ग्वालियर l 26 नवम्बर 2019 l आम नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चैहान ने आज निगम मुख्यालय में जनसुनवाई कर आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया।
निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान वार्ड 62 गिरगांव के जबर सिंह ने आवारा कुत्ते पकडने, शमसान घाट का निर्माण कराये जाने के संबंध में, वार्ड 42 के शीलगुप्ता ने सीवर चैक, वार्ड 35 नई सड़क के निवासियों ने सीवर व पानी की लाइन डालने के लिए, वार्ड 25 जच्चा खाना माल रोड के निवासियांे ने सरकारी जमीन पर भूमाफिया ने अवैध मल्टी व तलघर बना लिए उसके संबंध में, काशीनरेश की गली किला गेट निवासी पूर्व वरिष्ठ पार्षद मनमोहन पाठक ने गली का निर्माण कार्य शीघ्र चालू करने के संबंध में आवेदन दिये।
जिस पर उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चैहान कुछ समस्याओं का निदान वहीं कर दिया बांकी संबंधित विभाग के अधिकारियों शीघ्र ही समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान सडक निर्माण, पार्क विकास, अमृत योजना के तहत सीवर व पेयजल की लाइन डालने, सीवर, सफाई, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लगभग तीन दर्जन से अधिक आवेदकों द्वारा आवेदन दिए गए जिनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
0 Comments