कार्यसुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से...
निगमायुक्त ने किए अधिकारियों के कार्यों में फेरबदल
ग्वालियर l 25 नवम्बर 2019 l कार्यसुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से निगमायुक्त संदीप माकिन ने निगम अधिकारियों के कार्य मंे फेरबदल किये हैं। श्री माकिन के आदेशानुसार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं श्रम, मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा, युवा स्वाभिमान के लिए अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव, श्रम, मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा के लिए उपायुक्त अनिल दुबे, युवा स्वाभिमान के लिए उपायुक्त अतिबल सिंह यादव तथा श्रम, मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा के नोडल अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव एवं युवा स्वाभिमान के नोडल अधिकारी श्रीमती रीता कैलासिया को दायित्व सौंपा है।
साथ ही निगमायुक्त के आदेशानुसार ग्वाला नगर के क्रियान्वयन एवं निर्माण हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं जिसमें पिपरौली के लिए नोडल अधिकारी सहायक यंत्री पीएमएवाय अरविन्द चतुर्वेदी एवं सहायक नोडल अधिकारी उपयंत्री मनीष यादव। खुरैरी के लिए नोडल अधिकारी क्लस्टर अधिकारी डी.के. गुप्ता एवं सहायक नोडल अधिकारी उपयंत्री उत्पल भदौरिया। बरौआ नूराबाद के लिए नोडल अधिकारी क्लस्टर अधिकारी डी.के. गुप्ता एवं नोडल अधिकारी उपयंत्री उत्पल भदौरिया। स्थान चयनित किया जाना है के लिए नोडल अधिकारी सहायक यंत्री पीएमएवाय अरविन्द चतुर्वेदी एवं सहायक नोडल अधिकारी उपयंत्री मनीष यादव को नियुक्त किया है।
कार्य में लापरवाही पर उपयंत्री श्री राजीव सोनी निलंबित
निगमायुक्त संदीप माकिन द्वारा बताये गए कार्यों में लापरवाही बरतने पर क्षेत्र क्रमांक 13 के क्षेत्राधिकारी, सह भवन निरीक्षक राजीव सोनी को तत्काल निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक क्षेत्र क्रमांक 13 का दायित्व उपयंत्री आशीष राजपूत अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ निर्वहन करेगें। साथ ही क्षेत्र क्रामंक 13 के भवन अधिकारी, क्लस्टर क्रामंक 4 (दक्षिण वि.स. क्षेत्र क्रमांक 17,18,20 एवं 21) का दायित्व उपयंत्री अजय शाक्यवार अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ सम्पादित करेगें।
0 Comments