संक्रमण रोकने की कवायद...
‘हाथ न मिलाएं करें नमस्ते’
भाेपाल। राजधानी में बेकाबू
हुए डेंगू के
संक्रमण से सबक
लेते हुए हमीदिया
अस्पताल प्रबंधन ने ठंड
के मौसम में
स्वाइन फ्लू के
संक्रमण की रोकथाम
के लिए पहले
से ही एहतियाती
कदम उठाना शुरू
कर दिए हैं।
अस्पताल प्रबंधन शनिवार से
‘हाथ न मिलाएं,
नमस्ते करें’ कैंपेन शुरू
कर रहा है।
अभियान के तहत
यहां अाने वाले
मरीज व उनके
परिजनाें काे हाथ
मिलाने के बजाय
दाेनाें हाथ जाेड़कर
अभिवादन करने के
लिए प्रेरित किया
जाएगा। हाथ मिलाने
से हाेने वाले
संक्रमण के खतरे
व हाथ जाेड़कर
नमस्ते करने के
फायदे बताए जाएंगे।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके
श्रीवास्तव का कहना
है कि दिसंबर
अाैर जनवरी में
स्वाइन फ्लू के
मरीज मिलते हैं।
इसके अलावा सर्दी
खांसी समेत अन्य
संक्रमण भी फैलते
हैं। हाथ मिलाने
से संक्रमण तेजी
से फैलता है।
इसी को देखते
हुए हमीदिया अस्पताल
पहली बार इंफेक्शन
फैलने से राेकने
के लिए नमस्ते
कैंपेन शुरू कर
रहा है। स्टाफ
काे ट्रेनिंग देकर
मरीज अाैर उनके
परिजनाें काे समझाइश
देने के लिए
तैयार किया जा
रहा है।
आयुष्मान मित्र को भी
जिम्मेदारी ...अस्पताल प्रबंधन की
मानें ताे अस्पताल
में हरराेज अाने
वाले तीन हजार
से ज्यादा मरीजाें
काे उनके वार्ड
में बिस्तर पर
पहुंचकर समझाइश दी जाएगी।
इसकी जिम्मेदारी 10 अायुष्मान
मित्र अाैर 10 साेशल
वर्कर काे दी
गई है। इसके
अलावा नर्सिंग स्टाफ
अाैर पैरामेडिकल स्टाफ
भी इसके लिए
प्रशिक्षित किया जाएगा।
वर्कशाॅप में अायाेजित
कर हाथ नहीं
मिलाने के फायदे
बताए जाएंगे, ताकि
वे अस्पताल अाने
वाले हर व्यक्ति
काे इसके बारे
में बता सकें।
दिल्ली एम्स से
मिली प्रेरणा.. दिल्ली
एम्स 24 नवंबर तक वर्ल्ड
एंटीबायोटिक अवेयरनेस वीक मना
रहा है। इसी
के तहत वहां
नमस्ते कैंपेन शुरू किया
है। दिल्ली एम्स
के इस कैंपेन
के फायदाें काे
देखते हुए हमीदिया
अस्पताल ने भी
इस कैंपेन काे
यहां अपनाया है । अांख, नाक अाैर
गले समेत शरीर
के तमाम इंफेक्शन
खांसने, छींकने अाैर दूसरे
कारणाें से हमारे
हाथ तक पहुंचते
हैं। हाथ मिलाने
पर ये इंफेक्शन
दूसरों तक पहुंच
जाता है। ये
एक चेन बन
जाती है। एेसे
में हाथ मिलाने
के बजाय नमस्ते
करके अभिवादन करना
बेहतर तरीका है।
डाॅ. लाेकेंद्र दवे,
एचअाेडी, पल्माेनरी डिपार्टमेंट, हमीदिया
शहर में स्वाइन फ्लू की स्थिति...
वर्ष संदिग्ध पाॅजिटिव माैत
2019 720 187 26
2018 254 35 03
2017 685 171 31
2016 591 82 12
2015 2200 752 78
0 Comments