हस्तांतरणीय विकास अधिकार समिति की बैठक...
अवैध रूप से शासकीय आवासों में रहने वालों के विरूद्ध करें कार्रवाई : संभाग आयुक्त
ग्वालियर l 27 नवम्बर 2019 l संभाग आयुक्त एम बी ओझा की अध्यक्षता में म.प्र. हस्तांतरणीय विकास अधिकार नियम 2018 से संबंधित ग्वालियर नगर के निवेश क्षेत्र के अंदर विभिन्न विभागों द्वारा पब्लिक प्रोजेक्ट प्रस्तावित किए जाने एवं प्रभाव क्षेत्र तथा प्राप्ति क्षेत्र अधिसूचित की कार्रवाई किए जाने के संबंध में बुधवार को समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा शताब्दीपुरम से पुरानी छावनी तक प्रस्तावित 40 मीटर चौड़ाई की सड़क के दोनों ओर 200 – 200 मीटर का क्षेत्र को 500 मीटर का प्रभाव क्षेत्र जबकि शताब्दीपुरम से बायपास मार्ग तक प्रस्तावित 30 मीटर चौड़ाई की सड़क के दोनों ओर 200 – 200 मीटर के क्षेत्र को 500 मीटर का प्रभाव क्षेत्र की अनुशंसा कर प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।
शारदा बाल गांव से बायपास मार्ग तक (मेहरा एवं सिरोल ) तक, विवेकानंद नीडम से बायपास तक (ओहदपुर, अलापुर एवं डोंगरपुर), बड़ागाँव मुरार से डोंगरपुर मार्ग की भूमि ग्वालियर विकास प्राधिकरण क्षेत्र एवं अन्य विभागों के 50 प्रतिशत अतिरिक्त निर्माण योग्य एवं जीडीए से क्रय करने के प्राप्ति क्षेत्र घोषित करने पर चर्चा की गई।
संभाग आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर में जो अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गई हैं, उन पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। श्री ओझा ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि शासकीय कर्मचारियों की आवास की समस्या के निराकरण हेतु बहुमंजिला आवास भवन जिसमें विभिन्न टाइप के भवन हों, उनका प्रस्ताव तैयार करें।
स्थानांतरण होकर आने वाले अधिकारियों को आवास की परेशानी न हो, इसके लिए कलेक्ट्रेट के पास “ट्रांजिट गेस्ट हाउस” निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त ने लोक निर्माण एवं एडीएम को निर्देश दिए कि शासकीय आवास भवनों में अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर आवास खाली कराने की कार्रवाई करें।
कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर अनुराग चौधरी, अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी किशोर कान्याल, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महिप तेजस्वी, एसडीएम मुरार जयति सिंह, एसडीएम प्रदीप तोमर, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश बी के शर्मा सहित नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 Comments