सिम बिक्रेता पुलिस के मित्र बनकर अपराधों की रोकथाम में करें सहयोग : एसपी

कोई आपकी दुकान से सिम ले रहा है तो...

सिम बिक्रेता पुलिस के मित्र बनकर अपराधों की रोकथाम में करें सहयोग : एसपी 


ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन,भापुुसे द्वारा मोबाइल तथा सिम बिक्रेताओं की बैठक ली। बैठक में उपस्थित बिक्रेताओं से पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप पुलिस के मित्र बनकर पुलिस का सहयोग करें, आपकी एक सूचना से अपराधी को पकड़ा जा सकता है।

कोई व्यक्ति आपकी दुकान से सिम ले रहा है तो उसके दस्तावेजों का सत्यापन आवश्यक रूप से करा ले। क्योंकि गलत दस्तावेजों के आधार पर दी गई सिम का उपयोग अपराध के लिये किये जाने की संभावना सबसे अधिक होती है तथा यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये भी खतरा बन सकती है।

बैठक के प्रारम्भ में अति.पुलिस अधीक्षक, अपराध पंकज पाण्डेय ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित मोबाइल तथा सिम बिक्रेताओं को बताया कि वह थोड़े से लाभ के लिये गलत काम न करें। आपकी दुकान पर कोई भी व्यक्ति मोबाइल का आईएमईआई नम्बर बदलवाने के लियेे आता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस के हेल्प लाईन नं. 7049110100 पर दें, साथ ही उन्होने कहा कि पुराना मोबाइल खरीदते समय दुकानदार बैचने वाले व्यक्ति से आॅरीजनल बिल तथा उसकी आईडी आवश्यक रूप से लें।

उन्होने कहा कि राज्य से बाहर के व्यक्ति को सिम बैचते समय उसकी आईडी के साथ-साथ उससे लोकल रिफरेंस की आईडी भी लें। बैठक में उपस्थित मोबाइल तथा सिम बिक्रेताओं से उनके विचार भी जाने गये। कुछ सिम बिक्रेताओं ने कहा कि दूरसंचार कंपनियां सिम बैचने का टारगेट पूरा करने के लिये आईडी का दुरूपयोग करती हैं। दुकानदारों द्वारा बताया गया कि एक आईडी पर एक व्यक्ति 5 सिम ले सकता है।

बैठक में उपस्थित मोबाइल तथा सिम बिक्रेताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को भरोसा दिलाया गया है कि उनके द्वारा किसी गलत व्यक्ति को सिम या मोबाइल बैचा नहीं जाएगा और कोई संदिग्ध व्यक्ति ऐसा करते पाया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाएगी। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक,अपराध पंकज पाण्डेय, व थाना प्रभारी अपराध दामोदर गुप्ता एवं 100 से अधिक मोबाइल तथा सिम बिक्रेतागण उपस्थित थे।
Reactions

Post a Comment

0 Comments