क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को लेकर...
विधायक श्री गोयल ने न.नि. एवं यातायात पुलिस के साथ की बैठक
ग्वालियर l 26 नवम्बर 2019 l सदर बाजार क्षेत्र से ठेलेवालों को हॉकर जोन में शिफ्ट किये जाने के बाद मुरार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को लेकर विधायक मुन्नालाल गोयल ने मुरार रेस्ट हाउस पर नगर निगम एवं यातायात पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।
मुरार क्षेत्र में वनवे घोषित होने के बाद यातायात की समीक्षा - के संदर्भ में डी.एस.पी ट्रेफिक श्री विजय भदौरिया द्वारा बताया गया कि इस व्यवस्था के बाद थाने के सामने जाम लगना बन्द हो गया है तथा वाहनों का आवागमन सुगम हो गया है ।
उन्होंने छावनी बोर्ड कार्यालय से हरदेव की टाल होते हुए एम.एच. चैराहे तक सड़क चैड़ीकरण एवं यातायात में अवरोधक खम्बों को हटाये जाने की बात कही । हाथ ठेलों को सिंहपुर एवं मछली मण्डी हॉकर जोन में पहुंचाये जाने के बाद की स्थिति-इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी राजीव पाण्डे द्वारा बताया गया कि मुरार सदर बाजार क्षेत्र के समस्त ठेलों को सिंहपुर रोड हॉकर्स जोन एवं मछली मण्डी हॉकर्स जोन में स्थानांतरित कर दिया गया है ।
शीघ्र ही समस्त ठेले वालों के ठेलों पर नगर निगम द्वारा लोहे की बनी हुई नम्बर प्लेट प्रत्येक ठेले पर लगाने का कार्य किया जायेगा । दुकानों के आगे लाईनिंग (मार्किंग) का कार्य - सदर बाजार के दुकानदारों को अपनी हद में रहकर व्यापार करने के लिये दुकानों के सामने नगर निगम द्वारा रेडियम की पट्टी डालने का कार्य किया जाना प्रस्तावित था क्षेत्राधिकारी राजीव पाण्डे द्वारा बताया गया कि 27 नवंबर की शाम तक इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा ।
इसके बाद कोई भी दुकानदार इस लाईन से बाहर यदि सामान रखता है तो नगर निगम द्वारा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । निर्धारित किये गये पार्किंग स्थलों पर खड़े होने वाले वाहनों की संख्या की जानकारी - इस संदर्भ में डी.एस.पी ट्रेफिक एवं टी.आई. मुरार द्वारा बताया गया कि मुरार क्षेत्र के तीन पार्किंग स्थलों - उत्कृष्ट विद्यालय के सामने, आजाद पानी की टंकी के सामने तथा पोस्ट ऑफिस के सामने, पार्किंग स्थल पर खड़ी होने वाली गाड़ियों की कुल संख्या एवं वाहन मालिकों की पूर्ण जानकारी अगले 3 दिवस के अंदर पूरी कर सभी गाड़ी चालकों के नाम पते उनका आधार कार्ड, वोटर कार्ड उनके फोटो, थाने में तस्दीक कर उनको परिचय पत्र भी बनाकर दिये जायेंगे।
सिंहपुर रोड हाकर्स जोन से कलारी हटाने के संबंध में - इस संबंध में आबकारी विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र भेज दिया गया है । शीघ्र ही इस कलारी को यहां से हटाने की कार्यवाही की जायेगी । मुरार क्षेत्र के यातायात में बाधक विद्युत खम्बों, ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट करने की कार्यवाही - इस संदर्भ में नगर निगम, विद्युत विभाग सहायक यंत्री देवीराम राठौर द्वारा बताया गया इस कार्य के लिये टेण्डर हो चुके हैं शीघ्र ही टेण्डर खुलने के बाद विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा ।
इस बैठक में विधायक मुन्नालाल गोयल ने सदर बाजार क्षेत्र से समस्त ठेलेवालों को शांतिपूर्ण तरीके से हॉकर्स जोन में शिफ्ट किये जाने की कार्यवाही के लिये जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि नगर निगम एवं यातायात विभाग की जिम्मेदारी है कि इस मिशन को सफल बनाने के लिये आगे भी सभी अधिकारी संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करें ।
0 Comments