अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक....

समय-सीमा के आवेदनों को अधिकारी पूरी गंभीरता से लें : कलेक्टर श्री चौधरी 



ग्वालियर l 18 नवम्बर 2019 l कलेक्टर अनुराग चौधरी ने समय-सीमा के पत्रों (टीएल) की समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा एवं भावना के अनुरूप समय-सीमा के पत्रों का निराकरण तत्परता से हो और इन आवेदनों को पूरी गंभीरता के साथ भी लें। अंतिम निराकरण हेतु उनके समक्ष संबंधित अधिकारी नस्ती के साथ उपस्थित होकर निराकरण की कार्रवाई कराएं।

उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-सीमा के पत्रों को वे गंभीरता के साथ लें। उन्होंने अपर कलेक्टरों को निर्देश दिए कि उन्हें आवंटित विभागों के निरीक्षण के दौरान जन-सुनवाई एवं समय-सीमा के पत्रों की बैठक में प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा करें।

श्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंत्रिगणों, सांसद एवं विधायकगणों से प्राप्त होने वाले पत्रों का भी प्राथमिकता के आधार पर निराकरण की कार्रवाई करें। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा की गई जांच एवं प्रकरणों में पुलिस में जो एफआईआर दर्ज कराई गई है उसके फोलोअप की भी कार्रवाई करें। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए कि नगर निगम ग्वालियर में कार्यरत सभी सफाई कामगारों को एक अभियान संचालित कर उनका बीमा कराएं।

जिससे उनके साथ किसी प्रकार की घटना होने पर उनके परिजनों को बीमा योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, एमपीएसआरडी को भी निर्देश दिए कि जिन सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकरों को काट दिया गया है उनको बंद करने की कार्रवाई करें। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों एवं चिकित्सालयों के बाहर तम्बाकू उत्पाद का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित हो, इसके लिए समय-समय पर जाँच कर कार्रवाई करें।

इस कार्य में श्रम, राजस्व, महिला एवं बाल विकास आदि का भी सहयोग लें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, एडीएम किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर टी एन सिंह एवं रिंकेश वैश्य सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Reactions

Post a Comment

0 Comments