एनजीओ का कार्य कर रही संस्थाओं का मौके पर जाकर किया सत्यापन

सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों ने ...

एनजीओ का कार्य कर रही संस्थाओं का मौके पर जाकर किया सत्यापन


ग्वालियर l 26 नवम्बर 2019 l  मध्य प्रदेश ही नहीं जिले और उप तहसीलों के अंदर कौन सी संस्था कार्य कर रही है कौन सी नहीं, जिसको लेकर सामाजिक न्याय विभाग ने प्रदेश से मिले आदेशों के अनुसार शहर के अंदर समग्र सामाजिक न्याय अधिकारी पूर्वी अग्रवाल के नेतृत्व में सामाजिक न्याय विभाग के अन्य निकायों में पदस्थ समग्र अधिकारियों अनुज शिवहरे, प्रीति मौर्य, पंकज तिवारी एवं हेमेंद्र सिंह कुशवाह के साथ जिले में कार्यरत सामाजिक न्याय विभाग से मान्यता प्राप्त 80 से अधिक अशासकीय संस्थाओं का निरीक्षण करने की कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार यह विभिन्न संस्थाएं दिव्यांगता, नशाबंदी एवं वृद्ध जन कल्याण के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहीं थीं।

परंतु इनकी सक्रियता निष्क्रियता की जांच होना अभी तक बाकीं थी। समग्र अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में कुछ संस्थाएं पते पर ही नहीं पाई गई और कुछ अपना स्थान परिवर्तन कर चुकी हैं।
Reactions

Post a Comment

0 Comments