स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना...
40 छात्राओं को हमराह एयरपोर्ट महाराजपुरा ग्वालियर का कराया भ्रमण
ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रारम्भ की गई ‘‘स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत 26 नवम्बर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी अति0 पुलिस अधीक्षक, शहर-पूर्व पंकज पाण्डे के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या विद्यालय थाटीपुर की 40 छात्राओं को उप निरीक्षक सतीश यादव के हमराह एयरपोर्ट महाराजपुरा ग्वालियर का भ्रमण कराया गया।
भ्रमण के दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्राओं को एयरपोर्ट सुरक्षा संबंधी जानकारियां दी गई, इसके साथ ही एयरपोर्ट आथोरिटी के अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट व हवाई जहाजों के सबंध में जानकारी देते हुए उनको एयरपोर्ट महाराजपुरा का भ्रमण भी कराया गया।
ग्वालियर जिले में इस योजना के तहत 11 स्कूलों का चयन किया जाकर संबंधित थाने के उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी को मेंटोर नियुक्त किया गया था। यह सभी मेंटोर अपने-अपने स्कूलों मे जाकर वहां पढ़ रहे छात्र एवं छात्राओं के पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत करा रहे हैं।
इस योजना के मुख्य उद्देष्य छात्रों को जिम्मेदार, अनुषासित एव उनके व्यक्तित्व विकास और नैतिक कर्तव्यों का पालन कर कानूनी प्रावधानों के साथ नागरिकों का सम्मान सुरक्षा, महिला और बालिका सुरक्षा से है।
यह योजना छात्र-छात्राओं के लिये बहुत ही उपयोगी साबित हुई है और यह योजना भविष्य मे भी जारी रहेगी। पूर्व में इस योजना के तहत चयनित स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पुलिस नियंत्रण क़क्ष व पुलिस लाइन का भी भ्रमण कराया जा चुका है।
0 Comments