अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद...

जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजों पर शिकंजा, सैकड़ों गिरफ्तार



जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां पत्थर फेंकने या दूसरे तरीकों से कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों के हाथ अब कांपने लगे हैं। वहां सुरक्षाबलों ने ऐसा शिकंजा कसा है कि पांच अगस्त से लेकर 15 नवंबर तक 765 लोग गिरफ़्तार हो चुके हैं।

पथराव करने और कानून व्यवस्था तोड़ने के आरोप में 190 केस दर्ज किए गए हैं। खास बात है कि अनुच्छेद 370 हटाने से पहले यानी 1 जनवरी से लेकर 4 अगस्त तक पत्थराव करने और कानून व्यवस्था भंग करने के चलते 361 केस दर्ज किए गए थे।

 इसके अलावा एनआईए ने भी जम्मू कश्मीर में आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के 18 मामले दर्ज किए हैं।इनमें कई आरोपियों की गिरफ़्तारी भी हुई हैं। मंगलवार को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने बताया, अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था ख़राब करने की साजिश रची गई।

सुरक्षा बलों ने ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब नहीं होने दिया गया। पांच अगस्त से लेकर 15 नवंबर तक जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों में 765 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।इनमें से ज्यादातर मामले पथराव करने और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब करने से संबंधित थे। कई लोगों के ख़िलाफ पीएसए के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। 
Reactions

Post a Comment

0 Comments