पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर ...
कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प
इंदाैर. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर मंगलवार को कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। सुबह गृहमंत्री बाला बच्चन के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हुए और इंदिरा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान गृहमंत्री ने हनीट्रैप मामले में हुए नए खुलासे को लेकर कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। हमारे इरादों में खोट होती तो एफआईआर ही दर्ज नहीं होती। गृहमंत्री बच्चन ने कहा कि स्व. गांधी को याद करते हुए कहा कि देश की सत्ता संभालते हुए उन्होंने सभी वर्गों का विकास किया।
उन्होंने परमाणु परीक्षण भी किया। हरित क्रांति, श्वेत क्रांति के साथ ही गरीबी हटाआे और देश बचाओ का नारा भी दिया। पड़ोसियों ने जब भी आंख दिखाई उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिए। पाकिस्तान के दो तुकड़े कर उन्हें ऐसा सबक सिखाया कि वहां के 90 हजार से ज्यादा सैनिकों को सरेंडर करना पड़ा।
इस दौरान सभी कांग्रेसियों ने संकल्प लिया कि सभी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा के बताए मार्गाें पर चलकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे। इसके साथ ही देश की एकता और अखंडवा के लिए संघर्ष करते रहेंगे। हनीट्रैप मामले में एक और खुलासे के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है।
जो भी इसमें शामिल है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यदि हमारे इरादों में कोई खोट होती तो मामले में एफआईआर ही नहीं होती। कानून से बढ़कर कोई नहीं है। कोई भी दोषी बच नहीं पाएंगे। पुलिस के साप्ताहिक अवकाश पर कहा कि पूरा मसौद बनकर तैयार हो चुका है, जल्द पुलिस को साप्ताहिक अवकाश मिलने लगेगा।
0 Comments