Featured

recent/hot-posts

G News 24 : 28 करोड़ के घोटाले में 25 हजार के इनामी निगम इंजीनियर के लगेंगे पोस्टर !

 पुलिस ने आरोपित के पोस्टर छपवाकर चस्पा करने की तैयारी ...

28 करोड़ के घोटाले में 25 हजार के इनामी निगम इंजीनियर के लगेंगे पोस्टर !  

इंदौर नगर निगम के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर पर इनाम राशि बढ़ाकर 25 हजार कर दी गई है। निगम में हुए 28 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े में राठौर की तलाश है। राठौर शासकीय फाइलों में चालाकी से फर्जीवाड़ा करता था। स्वीकृत ठेकों की राशि में हेराफेरी कर लाखों की राशि को करोड़ों कर देता था। इसके बाद इनके चेक बनवा लेता था। पुलिस ने 35 से ज्यादा फाइलों में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा है। पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने यह इनाम घोषित किया है।

कैसे करता था फर्जीवाड़ा

वहीं जांच कर रहे डीसीपी जोन तीन पंकज पांडे के मुताबिक इसी केस में पकड़ाए आरोपी राजकुमार सालवी (बर्खास्त लिपिक) ने पूछताछ में बताया कि अभय राठौर (फरार ईई) ऐसी फाइलें ढूंढता था जिनमें कार्य स्वीकृत हो चुके थे। इसके बाद वह उनके वर्क आर्डर बदल देता था। नगर निगम से जब्त फाइलों की जांच में कई जगह हेराफेरी पकड़ में आई है। पांडे ने बताया कि वह राशि के अंकों में हेराफेरी कर करोड़ों रुपए कर लेता था। सालवी आडिट शाखा के कर्मचारी मुरलीधरन करता की सहयता से फर्जी फाइलें आडिट शाखा में जमा करवा देता था। 

पोस्टर लगेंगे शहर में

टीआइ विजयसिंह सिसोदिया के मुताबिक, घोटाले से संबंधित चार एफआइआर दर्ज हो चुकी है। जांच के लिए हीरानगर, ग्वालटोली, बाणगंगा, एमजी रोड़ और पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई है। एक टीम विवेचना संबंधित कार्य करती है। दूसरी टीम बैंक खाते और डेटा विश्लेषण संबंधित कार्य में जुटी है। छापामार कार्रवाई और पूछताछ के लिए पृथक से दल बनाए गए हैं। पुलिस ने राठौर की संपत्ति की जानकारी निकाली तो गुलाब बाग कालोनी, पवनपुरी और वार्ड-32 में घर मिले। अब पुलिस ने राठौर की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपित के पोस्टर छपवाकर कालोनी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर चस्पा करने की तैयारी की है।

G News 24 : मतदान की अधूरी सामग्री जमा करने पर पीठासीन अधिकारी निलंबित !

 तहसील के बाबू पर भी कार्रवाई...

मतदान की अधूरी सामग्री जमा करने पर पीठासीन अधिकारी निलंबित !


दमोह। लोकसभा चुनाव के मतदान की अधूरी सामग्री जमा करने पर दमोह कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने पीठासीन अधिकारी व उच्च श्रेणी शिक्षक मिडिल अधरौटा महेन्द्र कुमार रोहित को निलंबित कर दिया है। उधर, जबेरा तहसील के बाबू भी लापरवाही बरतने के आरोप के घेरे में आ गए उन्हें भी निलंबित कर दिया। यह कलेक्टर द्वारा अभी तक की गई 12वीं कार्रवाई है।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने विधानसभा क्षेत्र पथरिया के मतदान केंद्र क्रमांक 69 में मतदान के दौरान नियुक्त पीठासीन अधिकारी और उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय माध्यमिक स्कूल अधरौटा महेंद्र कुमार रोहित को लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया दिया है। सहायक रिटर्निंग आफीसर विधानसभा क्षेत्र पथरिया के प्रतिवेदन के आधार पर मतदान दिवस को सामग्री वापिसी के दौरान अधूरी सामग्री जमा करने के आरोप में उक्त कार्रवाई की गई है। निलंबन की अवधि में श्री रोहित का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दमोह निर्धारित किया गया है।

जबेरा तहसील के सहायक बाबू भी निलंबित

लापरवाही बरतने पर इसी तरह की कार्रवाई जबेरा तहसील के सहायक ग्रेड 03 लिपिक महेंद्र सेन पर भी हुई है। कलेक्टर कोचर ने सहायक रिटर्निंग आफीसर विधानसभा क्षेत्र जबेरा के प्रतिवेदन के आधार पर सहायक ग्रेड-03 तहसील कार्यालय जबेरा हरेंद्र सेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सहायक ग्रेड-03 लिपिक हरेंद्र को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान के बाद विधानसभा क्षेत्र जबेरा के मतदान केंद्र 61 से 90 तक की सामग्री वापिसी के लिए काउंटर क्रमांक-01 में टेबिल क्रमांक-02 पर कर्मचारी क्रमांक-02 के रूप में पदाविहित किया गया था। इस कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उन पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबन की अवधि में सेन का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तेंदूखेड़ा निर्धारित किया गया है।

G News 24 : सिरफिरे युवक ने बस में गैंगरेप की झूठी सूचना देकर 3 थानों की पुलिस को दौड़ाया !

 3 थानों की पुलिस बस के पीछे दौड़ी...

सिरफिरे युवक ने बस में गैंगरेप की झूठी सूचना देकर 3 थानों की पुलिस को दौड़ाया !


ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक सिरफिरे युवक ने बुधवार को सुबह 5:00 बजे कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि गुजरात से भिंड जा रही वीडियो कोच बस में युवती से दो युवक रेप कर रहे हैं और कोई भी युवती को नहीं बचा रहा है। जिसके बाद ग्वालियर में तीन थानों की पुलिस बस के पीछे लग गई। आपको बता दें कि युवक ने बताया था कि यह बस अभी-अभी ग्वालियर से निकली है। जब युवक के बताए गए रूट पर पुलिस पहुंची तो पुलिस ने बस को रोका और अंदर जाकर देखा तो पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

बाद में पुलिस ने सूचना देने वाले युवक को बस स्टैंड से पकड़ लिया बताया जा रहा है कि युवक ने शराब पीने के बाद गर्लफ्रेंड की याद में बस में हंगामा कर दिया था। जिसके बाद दो यात्रियों ने उसको पीट दिया। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने झूठी जानकारी किसी और का मोबाइल लेकर पुलिस को दी थी।

उसके बाद पुलिस ने जिस नंबर से कॉल आया था। उस पर फोन लगाया तो वह मोबाइल बस में ही एक यात्री का निकला। जिसने बताया कि बस स्टैंड पर एक युवक ने उस से फोन लेकर कहीं बात की थी। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को बस स्टैंड से पकड़ लिया।


G News 24 : दो दिन से लापता युवक हुआ दुर्घटना का शिकार,लाश ट्रॉमा सेंटर के बाहर स्ट्रेचर पर मिली

 अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते,मृतक युवक की बॉडी अस्पताल के बाहर पड़ी मिली...

दो दिन से लापता युवक हुआ दुर्घटना का शिकार,लाश ट्रॉमा सेंटर के बाहर स्ट्रेचर पर मिली 

ग्वालियर। लगभग दो दिन पूर्व एक युवक प्रवेश कुशवाह सिटी सेंटर से दुकान बंद करके अपने घर की ओर जा रहा था। तभी नाकाचंद्रबदनी पर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसे क्षेत्रीय निवासियों ने एंबुलेंस की मदद से माधव डिस्पेंसरी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

इधर जब प्रवेश अपने घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता हुई और वह दो दिन तक उसे ढूंढते रहे लेकिन उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली। तब विश्वविद्यालय थाने में जाकर गुमशुदी दर्ज कराने पहुंचे।

अब परिजनों को सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति की लाश ट्रॉमा सेंटर के बाहर सडक़ पर पड़ी हुई है, तो परिजन आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो वहां गेट के बाहर स्ट्रेचर पर प्रवेश की लाश पड़ी हुई थी। इसे अब हम क्या कहें। क्योंकि इसमें पूरी लापरवाही अस्पताल प्रबंधन की देखी जा रही है। 

पिछले दो दिनों से प्रवेश कुशवाह अस्पताल में भर्ती था, तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने इसकी सूचना संबंधित थाने को क्यों नहीं दी। यह सोचनीय विषय है।

जिला चिकित्सालय प्रबंधन का यह कोई पहला मामला नहीं है। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के ऐसे मामले पहले भी देखे जा चुके हैं। वहीं परिजन इसका पूरा दोष अस्पताल प्रबंधन को दे रहे हैं। वहीं मृतक प्रवेश का मोबाइल गाड़ी की चाबी और दुकान की चाबी भी गायब है चिकित्सक इतना निर्दई कैसे हो सकते हैं। यह एक गंभीर विषय है। वहीं मृतक प्रवेश वरिष्ठ पत्रकार हेम सिंह कुशवाह का साला बताया जा रहा है।



G News 24 : बहुमंजिला इमारतों मे अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं करने पर 28 संस्थानों को नोटिस जारी

 अग्नि के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाने पर विभिन्न संस्थानों को ...

बहुमंजिला इमारतों मे अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं करने पर 28 संस्थानों को नोटिस जारी 

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के समस्त ऐसे व्यवसायी, भवन स्वामी, होटल, मैरिज गार्डन, विस्फोटक, बहुमंजिला इमारतें, कोचिंग संस्थान आदि की अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण न होने के संबंध में 28 संस्थानों को नोटिस जारी किया गया है। संबंधित संस्थाओं द्वारा यदि 7 दिवस के अंदर अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण कर फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट हेतु तत्काल ऑडिट नहीं कराया जाता है और कोई घटना घटित होती है तो संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सील कर कानूनी कार्यवाही की जावेगी। 

अधीक्षण यंत्री डॉ अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार अग्नि के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाने पर विभिन्न संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें लक्ष्मीबाई कॉलोनी में केमिस्ट्री जोन केमिस्ट्री कोचिंग, मैथ्स जेईई कोचिंग, मोलेक्यलर क्लासेस सेंटर, दः केमिस्ट्री क्लास रूम सेंटर, यादव धर्मकांटे के पास मुरैना रोड हजीरा ग्वालियर पर श्री राधे हॉस्पिटल, अमरनाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, एस.एस.टी. हॉस्पिटल, नारकोटिक्स के सामने मुरार ग्वालियर पर आरडी मेमोरियल हॉस्पीटल, माल रोड मुरार पर श्री साँवरिया हॉस्पिटल, झांसी रोड पर सहारा हॉस्पिटल, नई सडक लश्कर पर होटल शेरे पंजाब, यूनिवर्सिटी रोड सिटी सेंटर ग्वालियर पर डॉ. रोहित कालरा, चौहान प्याउ थाटीपुर ग्वालियर पर भगवती गार्डन, चेतकपुरी साइंस कॉलेज के सामने ग्वालियर पर श्री अचलनाथ मैरिज गार्डन, यादव कॉलोनी कटोरा ताल चौराहे पर आशीर्वाद हॉस्पीटल, पटेल नगर सिटी सेंटर ग्वालियर पर द विन्दल, कोटेश्वर मंदिर के सामने ग्वालियर पर निर्मल वाटिका, चेतकपुरी साइंस कॉलेज के सामने ग्वालियर पर महाराजा गार्डन, मुरार शहीद गेट के सामने मुरार ग्वालियर पर श्री कृष्ण वाटिका, थाटीपुर  ग्वालियर पर शालीमार गार्डन, गोविन्दपुरी चौराहा ग्वालियर पर बालाजी गार्डन, हुरावली चौराहा मुरार ग्वालियर पर आमंत्रण परिणय वाटिका, भगवान महावीर मार्ग कम्पू लश्कर ग्वालियर पर महावीर भवन, सचिन तेंदुलकर रोड ग्वलियर पर हरदौल गार्डन, ठाठीपुर पेट्रोल पंप के पास वाली गली पर सार्थक गेस्ट हाउस, महलगेट के पास ग्वालियर पर श्री जी उत्सव वाटिका, महलगेट के सामने ग्वालियर पर श्री आशीर्वाद वाटिका एवं श्री जी प्रणनेय वाटिका को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही फायर एनओसी के लिए श्री भगवती कुशवाह मो 9754285885, श्री तरूण गुप्ता मो. 7987253134, श्री नीरज बावर मो. 7043709555, श्री अतुल राजपूत मो. 9303191999 से सम्पर्क कर सकते हैं।

G News 24 : मतदान कर्मियों के खातों में घर पहुँचने से पहले ही पहुँचा मानदेय !

 शासकीय सेवकों के खातों में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कुल 85 लाख 68 हजार रूपए पहुँचा दी गई

मतदान कर्मियों के खातों में घर पहुँचने से पहले ही पहुँचा मानदेय !

ग्वालियर | मतदान दलों में शामिल जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की अथक मेहनत की बदौलत जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित व सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ है। उन सभी के खातों में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस बार तत्परता के साथ मानदेय पहुँचाया गया है। मतदान सामग्री जमा करने के बाद शासकीय सेवक अपने घर भी नहीं पहुँच पाए थे, उससे पहले ही उनके खातों में मानदेय पहुँच चुका था। मतदान प्रक्रिया से जुड़े शासकीय सेवकों के खातों में कुल मिलाकर 85 लाख 68 हजार रूपए से अधिक धनराशि मानदेय के रूप में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पहुँचा दी गई है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने मतदान दलों के खातों में जल्द से जल्द मानदेय पहुँचाने के लिये कोषालय की विशेष टीम गठित की थी। जिसके सुफल परिणाम सामने आए हैं। मानदेय खाते में पहुँचने से शासकीय सेवक काफी खुश हैं। जिला कोषालय अधिकारी अरविंद शर्मा ने बताया कि मतदान दलों में शामिल 6 हजार 529 शासकीय सेवकों के खातों में 85 लाख 68 हजार रूपए की पहुँचाई गई है। इसमें 20 लाख रूपए भोजन भत्ता व 65 लाख 52 हजार रूपए मानदेय की राशि शामिल है।

 उन्होंने बताया कि मतदान दल में शामिल प्रत्येक अधिकारी को दो बार के भोजन के लिये 300 रूपए और चार दिन का मानदेय दिया गया है। भोजन के 300 रूपए के अलावा पीठासीन अधिकारी को दो प्रशिक्षण, मतदान सामग्री वितरण दिवस व मतदान दिवस इस प्रकार कुल मिलाकर चार दिनों का 1400 रूपए मानदेय का भुगतान 350 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से किया गया है। इसी प्रकार भोजन के 300 रूपए के अलावा मतदान अधिकारी क्र.-1 को एक हजार रूपए का भुगतान 250 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से किया गया है। प्रत्येक मतदान अधिकारी क्र.-2 व 3 को भोजन के 300 रूपए के अलावा एक दिन के प्रशिक्षण और दो दिन के मानदेय के हिसाब से कुल 750 रूपए का भुगतान किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि तकनीकी कारणों से अब केवल 191 शासकीय सेवकों का मानदेय शेष बचा है, जो जल्द ही उनके खातों में पहुँच जायेगा।

G News 24 : आरिफ मो.खान ने राम लला से शीश नवाकर रामलला का लिया आशीर्वाद !

 केरल के राज्यपाल के आरिफ मोहम्मद खान ने जोड़े हाथ, टेका माथा...

आरिफ मो.खान ने राम लला से शीश नवाकर रामलला का लिया आशीर्वाद !

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को राम मंदिर पहुंच भगवान राम के सामने माथा टेका. केरल राजभवन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राज्यपाल ने राम मंदिर का दौरा कर भगवान राम के दर्शन किए. राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा, "मैं जनवरी में दो बार अयोध्या आया उस समय जो भावना थी, वह आज भी है. मैं कई बार अयोध्या आया हूं. यह हमारे लिए सिर्फ खुशी की बात नहीं है, बल्कि यह गर्व की बात है कि अयोध्या आकर श्रीराम की पूजा की जा रही है.

केरल के राज्यपाल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर जो वीडियो पोस्ट किया गया है. उस वीडियो में राज्यपाल आरिफ खान को रामलला की मूर्ति के सामने शीश नवाते हुए देखा जा सकता है. वहीं 'जय श्री राम' का नारा सुना जा सकता है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भगवान रामलला का दर्शन करने बुधवार को अयोध्या पहुंचे. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

अयोध्या पहुंच राज्यपाल आरिफ खान ने आगे कहा कि मैं कई बार अयोध्या आ चुका हूं और मैं अयोध्या का पड़ोसी हूं. मैं पहले भी बहुत आता रहा हूं, यह हमारे लिए खुशी नहीं गर्व की बात है. 22 जनवरी के पहले यहां आया था और अब 22 जनवरी के बाद आया हूं, आज केवल भगवान रामलला का दर्शन करने आया हूं. बता दें कि अयोध्या का पड़ोसी जिला बहराइच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का चुनावी क्षेत्र रहा है.